Monday, December 14, 2009

22 हजार से ज्यादा पूर्व सैनिक लौटाएंगे मेडल

नोएडा।। वन रैंक, वन पेंशन की मांग को लेकर केंद्र सरकार से लड़ाई लड़ रह रहे पूर्व सैनिक एक बार फिर अपना
मेडल सरकार को लौटा सकते हैं। ऑल इंडिया एक्स सर्विस मूवमेंट के प्रेजिडेंट रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल राज कादयान ने बताया कि उनकी मांगे पूरी नहीं हुईं तो जनवरी 2010 में 22 हजार से ज्यादा पूर्व सैनिक अपना मेडल लौटाएंगे।

नोएडा के सेक्टर-37 स्थित अरुण विहार कम्यूनिटी सेंटर में रविवार को हुई मीटिंग में पूर्व सैनिकों ने इस प्रस्ताव पर सहमति भी जताई। इससे पहले भी पूर्व सैनिक अपनी नाराजगी जताते हुए पांच बार मेडल लौटा चुके हैं। दरअसल, अक्टूबर 1996 से पहले और 1 जनवरी 2006 के बाद रिटायर हुए फौजियों को वन रैंक वन पेंशन से वंचित रखा गया है।

मूवमेंट के प्रेजिडेंट ने कहा कि केंद्र सरकार से इस बारे में कई बार बातचीत की जा चुकी है। लेकिन अब तक कोई भी वाजिब जवाब नहीं मिला है। इस तरह फौजियों के सम्मान को ठेस पहुंचा है। नोएडा के कम्यूनिटी सेंटर में हुई मीटिंग में इस मूवमेंट से जुड़े करीब 150 पूर्व सैनिक शामिल थे। जनवरी 2010 में मेडल लौटाने पर सभी रिटायर सैनिकों से सहमति जताई है लेकिन अब तारीख तय नहीं हो पाई है।

No comments:

Post a Comment